लखनऊ। उन्नाव जिले के मंगत खेड़ा ग्राम में बाबा जयगुरुदेव संगत के तत्वाधान में 23 मार्च से 30 मार्च तक चलने वाले मुक्ति दिवस पावन पर्व समारोह के समापन अवसर पर सत्संग को संबोधित करते हुए बाबा जयगुरुदेव जी महाराज के आध्यात्मिक उत्तराधिकारी संत उमाकांत जी महाराज के परम शिष्य राम शंकर पाल ने बताया कि अभी समय है। यदि लोग शराब मांस का परित्याग कर दें तो कोरोना जैसी महामारी से अपने को बचा सकते हैं।
आगे का समय बहुत ही दुखदाई है एक कोरोना जाएगा। उसके बाद बारी-बारी करोना जैसी बीमारियां फिर उत्पन्न हो जाएंगी लोगों को शाकाहारी सदाचारी बनना चाहिए और शराब मांस का परित्याग करना चाहिए, नहीं तो आगे ऐसी लाइलाज बीमारियां आ रही हैं। जिनका इलाज डॉक्टरों के पास नहीं है।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: नदी में तैरता मिला 23 वर्षीय युवक का शव, परिजनों में मचा कोहराम
उन्होंने कहा कि करोना महामारी में सबसे ज्यादा मांसाहारी लोग प्रभावित हुए हैं। संत उमाकांत जी महाराज का संदेश सुनाते हुए कहा कि महाराज जी ने बताया है कि आगे ऐसी-ऐसी, नई-नई बीमारियां आ रही हैं जो केवल मांसाहारी लोगों को होंगी,
अभी समय है लोग शराब मांस का परित्याग कर दें जिससे आने वाली तकलीफों बीमारियों से बचत हो जाए। सत्संग समारोह में संकठा प्रसाद शुक्ला, समर बहादुर, राजेंद्र प्रसाद शुक्ला ,डॉक्टर जयनंदन सीताराम साहू, पुत्तन साहू, हरिशंकर, सत्य प्रकाश शुक्ला, राम शंकर आदि लोग शामिल हुए।https://gknewslive.com