लखनऊ। उन्नाव जिले के मौरावां कस्बे में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगने से दस बीघे गेंहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। जिससे किसानो का भारी मात्रा में नुकसान हो गया। ग्रामीणों द्वारा दमकल को सूचना देने पर भी समय से गाड़ी न पहुंचने से आग ने फसलों पर कब्जा कर लिया था। ग्रामीणों और नगर वासियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मौरावां ने खेतो पर जाकर मौके का मुआयना कर मदद का आश्वासन दिया।
यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक कमेंट को लेकर दो पक्षों में मारपीट, कई घायल
दरअसल, मौरावां कस्बे में स्थित केएनपीएन इंटर कॉलेज के पीछे खेतो में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। जिससे 10 बीघे गेंहूँ की खड़ी फसल जलकर राख हो गई। सूचना देने पर भी दमकल की गाड़िया समय से नहीं पहुंची, तो ग्रामीणों और नगर वासियों ने अपनी सूझबूझ से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। फिर भी इन किसानों विजय शंकर पुत्र प्रह्लाद, कृष्ण शंकर पुत्र जयशंकर, ह्रदय शंकर पुत्र शिवशंकर, शुशीला देवी पत्नी शिवशंकर, मिश्री लाल पुत्र प्रशाद, गंगामहेश, मदनमोहन, राजेन्द्र बहादुर पुत्रगण गंगा प्रशाद, श्रीपाल पुत्र हेराई,धुन्नी यादव व मुन्नर यादव पुत्रगण नन्हकू, राजनारायण व जय नारायण पुत्रगण द्वारिका आदि के खेत का भारी मात्रा में नुकसान हुआ है। ग्रामीणों के हुए नुकसान की सूचना पाकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मौरावां नवनीत शुक्ला खेतो पर जाकर मौके का मुआयना किया और प्रशासनिक अमला को सूचित किया। जिसमें मौके पर सम्बंधित लेखपाल ने पहुंच कर लिखा पढ़ी कर जिले पर भेजा और मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।http://gknewswlive.com