लखनऊ। हिलौली राजनीति का गढ़ है यहां की माटी ने कई कद्दावरों को जन्माया आज भी राज्य की राजनीति में शीर्ष पर यही के निवासी विधानसभाध्यक्ष हैं।खास यह कि पिता के पद चिन्हों पर आगे बढ़ रहे उनके पुत्र दिलीप दीक्षित ने जिला पंचायत की वार्ड दो से मजबूत दावेदारी की है। ब्रहस्पतिवार को वह अपनी टीम के साथ सघन सम्पर्क अभियान चलाया।
होली के बाद से ही वोटरों के घर तक सीधी पहुंच बना रहे दिलीप दीक्षित राजनीतिक पारी में भले ही नौसिखिया हों पर वरासत में मिली मजबूत कार्यकर्ताओं की टीम के बल पर वह दिन प्रतिदिन जनाधार बढ़ाने में कामयाब होते जा रहें हैं जहां तक उनके सामने मैदान में डटे प्रतिद्वंदियों का सवाल है संख्या भले ही आधा दर्जन है मगर सच यह है कि चुनावी वेग में अधिकांश की पूरी पारी खेलने से पहले ही आउट हो जाने की सम्भावनाएं प्रबल हैं।दीक्षित मतदाताओं से एक मझे हुए राजनैतिक की तरह मिलते हैं और उसे अपना बना लेते हैं।
ब्रहस्पतिवार को हिलौली,सन्दाना,करदहा, मोहगवां,तोमरन खेड़ा,प्रसाद खेड़ा,लोहरामऊ, खानपुर,गालिबपुर, जगतपुर,मवई,सोफ़ापुर,हिमी खेड़ा,कोरवां आदि गांवों में वोटरों एवं भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बैठके कर चुनावी अभियान को तेज कर दिया उन्होंने कहा कि वह पूरी ईमानदारी से सेवा करेंगे,विकास योजनाओं का लाभ वास्तविक लाभार्थी तक बिना किसी बिचौलिए के पहुंचेगा।बैठकों में दीपक त्रिपाठी,विपिन द्विवेदी,रामप्रकाश लोधी,गयाप्रसाद कश्यप,रजोले शुक्ल,राजन दीक्षित,रमेश बाजपेई, नग्गू सिंह,सर्वेश सिंह आदि रहे।