लखनऊ। उन्नाव जिले में जो घटना देखने को मिली, उसे प्रधानमंत्री स्वच्छता अभियान की जागरूकता कहें या फिर दबंगई का नाम दे, इस एक घटना ने सभी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। बता दें कि उन्नाव जिले के सदर पुलिस चौकी के सामने एक बाइक सवार ने सड़क पर थूक दिया जिससे वहां पर खड़े लोगों ने इसका विरोध किया फिर बात इतनी आगे बढ़ गई कि कुछ लोगों ने उस बाइक सवार युवक की पुलिस चौकी के सामने ही पिटाई कर दी। वहीं, घटनास्थल के ठीक सामने स्थित पुलिस चौकी ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और न ही तत्काल कोई कार्रवाई की गई।
यह भी पढ़ें: मालगाड़ी के इंजन में अचानक लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान
दरअसल, घटना उन्नाव जिले के सदर पुलिस चौकी की है, जहाँ गुरुवार शाम एक निर्भय यादव नाम के एक बाइक सवार ने सड़क पर थूक दिया। जिसको लेकर वहां के लोगों का निर्भय यादव से विवाद शुरू हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि मौके पर खड़े तपन मिश्रा और समीर मिश्रा ने निर्भय के साथ हाथापाई भी शुरू कर दी। बीच सड़क पर मारपीट का यह सिलसिला काफी देर तक चलता रहा। वहीं, घटनास्थल के ठीक सामने स्थित पुलिस चौकी ने इस घटना को गंभीरता से नहीं लिया और न ही तत्काल कोई कार्रवाई की गई। पुलिस चौकी के सामने हुई इस घटना ने पुलिस के कार्यशैली के तरीके पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना का पूरा वीडियो वायरल होने के बाद सीओ सिटी हरकत में आए और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की गई। दोनों आरोपी तपन मिश्रा और समीर मिश्रा को हिरासत में ले लिया गया।http://gknewsliove.com