Haryana: हरियाणा की राजनीति में आज बहुत बड़ा राजनीतिक उलटफेर वाला खेल चल रहा है. जहाँ एक तरफ भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी के बीच का गठबंधन टूटा तो यह कयास लगाए जा रहे थे कि सीएम पद से इस्तीफ़ा देने के बाद मनोहर लाल खट्टर एक बार फिर से सीएम पद की शपथ लेंगे लेकिन इस फेरबदल के बाद एक और इससे बड़ा फेरबदल देखने को मिला कि अब हरियाणा के नए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर न होकर नायब सिंह सैनी होंगे। सीएम मनोहर लाल खट्टर ने पूरे मंत्री परिषद के साथ सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद भाजपा ने विधायक दल की मीटिंग की और नायब सिंह सैनी को नेता चुन लिया गया है.
इसे भी पढ़ें: “रणबीर संस्कारी बच्चे हैं..लेकिन” रणबीर कपूर पर अरुण गोविल ने की टिप्पणी
हरियाणा में विधानसभा की कुल 90 सीटें हैं और बहुमत के लिए 46 सीटों की आवश्यकता है. जेजेपी से गठबंधन टूटने के बाद अब भाजपा के पास अपनी 41 सीटें हैं और 6 निर्दलीय विधायकों का भी भाजपा को समर्थन प्राप्त है, तो ऐसे में भाजपा 47 विधायकों के साथ सरकार बना रही है. आज शाम को 5 बजे नायाब सैनी सीएम पद की शपथ ले सकते हैं और उनके साथ कई और विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. भाजपा ने निर्दलीय विधायकों से पहले ही समर्थन पत्र ले लिया है और एक खबर यह भी है कि जेजेपी के 7 विधायक भाजपा में शामिल हो सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो हरियाणा की राजनीति में यह बहुत बड़ा फेरबदल होगा। हरियाणा के नए मुख्यमंत्री बनने जा रहे नायाब सिंह सैनी मौजूदा समय में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष होने के साथ साथ कुरुक्षेत्र की लोकसभा सीट से सांसद भी हैं. यदि वे मुख्यमंत्री बनते हैं तो उन्हें अपने सांसद पद से इस्तीफ़ा भी देना होगा.