पुरवा: ब्लाक बिछिया के गांव सेवा खेड़ा मे विगत 22 नवंबर को दहेज प्रथा का अंत कब? की मुहिम को लेकर के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा घोषित नारी शक्ति मिशन से प्रेरित होकर एक दहेज विरोधी जागरूकता सभा का आयोजन हुआ था आज पुन: लोगों के बीच इसी मुहिम को लेकर के जन चौपाल में दहेज प्रथा का अन्त कब से प्रभावित होकर एक सैकड़ा से अधिक बेटियो ने दहेज के विरोध मे संकल्प पत्र भरकर शपथ ली है।
वहीं गाव के पुरुष व महिलाओ ने भी इस दहेज प्रथा का विरोध किया और संस्था की सरहना की और इस चौपाल मे लगाकर दहेज प्रथा के बारे में लोगों को संबोधित करते हुए पुत्तन लाल पाल ने ग्राम वासियों को नारी शक्ति मिशन के अंतर्गत दहेज जैसी कुप्रथा के प्रति प्रेरित कर उनकी मंशा जानी श्रीपाल के ओजस्वी उद्बोधन को सुनकर ग्राम सेवा खेड़ा के जन चौपाल में उपस्थित सभी ग्रामीणों ने सर्व सम्मति से लिखित हस्ताक्षर युक्त एक प्रस्ताव पास किया। कि हम सभी ग्रामवासी नवयुग जन चेतना सेवा संस्थान से प्रेरित होकर अपने बेटों की शादियों में ना तो दहेज मांगेंगे और ना ही अपनी बेटियों की शादी में जो हमसे दहेज मांगेगा उससे हम शादी करेंगे मेरा पूरा गांव इस संकल्प से संकल्पित है और इस प्रस्ताव को सर्व सम्मति से पास कर ग्राम वासियों ने अपने गांव सेवा खेड़ा को दहेज मुक्त ग्राम घोषित किया है
आपको बता दें गांव के बाहर बड़ा सा एक बोर्ड लगाया जाए जिसमें दहेज मुक्त ग्राम सेवा खेड़ा लिखा जाए। वही चौपाल मे सस्था की ओर से वरिष्ठ सहित्य कार नशीर अहमद द्वारा लिखित पुस्तक व अँगवस्त्र सम्मानित जनो व पत्रकारो को भेट किया गया वही नवयुग जनचेतना सेवा सस्था से प्रभावित होकर गाव की ही एक बेटी मन्जू ने वर पक्ष द्रारा दहेज मागने पर उसने सादी से मना कर दिया वही युक़ती ने कहा की वह दहेज रहित विवाह का समर्थन करती हूँ चौपाल मे राकेश कुमार, हर्षित, मनोज, भरत, रघुराज, मुस्ताक अहमद, मौजूद रहे।