लखनऊ। हापुड़ जिले के हापुड़ रेलवे विभाग में उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब मालगाड़ी के इंजन में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद रेलवे विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग को सूचना दी। दमकल विभाग गाड़ियों ने बमुश्किल आग पर काबू पाया। इस दौरान रेलवे मार्ग बाधित रहा। रेलवे अधिकारी आग लगने के कारण पता करने में लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें: बलिया: ट्रेन से कटकर युवक की मौत, शव की शिनाख्त में जुटी पुलिस
दरअसल, हापुड़ रेलवे स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर दूरी पर बाबूगढ़ कैंट स्थित मुरादाबाद की ओर जा रही मालगाड़ी के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन के चालक व परिचालक ने कूद कर अपनी जान बचाई और घटना की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी। सूचना पर पहुंचे अधिकारियों व दमकल विभाग के कर्मचारियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान रेल यातायात बाधित रहा। वहीं, मुरादाबाद से पहुंची टेक्निकल टीम ने इंजन का मुआयना किया और मालगाड़ी में दूसरा इंजन लगाकर रवाना किया।https://gknewslive.com