Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियों अपनी-अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं, इस बीच बहुजन समाज पार्टी की मुखिया मायावती ने अपने लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी कर दी है। इस सूची में पार्टी की ओर से 11 प्रत्याशियों के नाम का एलान किया गया है। शुक्रवार को घोषित की गई बसपा के ग्यारह प्रत्याशियों की सूची में पाँच मुस्लिम, तीन ओबीसी और तीन अनुसूचित जाति के उम्मीदवार हैं।

यह भी पढ़ें: लखनऊ: गर्मी ने बनाया रिकॉर्ड, अप्रैल मध्य में ही पारा 41 के पार 

जारी लिस्ट के मुताबिक, बसपा ने वाराणसी लोकसभा सीट से उम्मीदवार बदल दिया है, बसपा ने पहले यहाँ पर अतहर जमाल लारी को टिकट दिया था लेकिन अब उनका टिकट बदलकर सैय्यद नेयाज अली को वाराणसी से बसपा का प्रत्याशी बनाया है। इसके साथ ही पार्टी ने फ़िरोज़ाबाद लोकसभा सीट से उनके पहले प्रत्याशी सत्येंद्र जैन सोली का टिकट काटकर उनकी जगह चौधरी बशीर को मौक़ा दिया है। इसके साथ ही बसपा ने हरदोई (एससी) सीट से भीमराव अंबेडकर को, संतकबीर नगर से मोहम्मद आलम को, फ़तेहपुर सीट से मनीष सिंह सचान को, फ़िरोज़ाबाद सीट से चौधरी बशीर को, सीतापुर सीट से महेंद्र सिंह यादव को, महाराजगंज सीट से मौहम्मद मौसमे आलम को, मिश्रित (एससी) सीट से बीआर अहिरवार को, मछली शहर (एससी) कृपाशंकर सरोज को, भदोही से अतहर अंसारी और फूलपुर लोकसभा सीट से जगन्नाथ पाल को टिकट दिया है। बसपा सुप्रीमो मायावती यूपी की 80 सीटों में से अब तक 64 उम्मीदवारों के नाम का एलान कर चुकी है। बसपा ने सबसे ज़्यादा मुस्लिम और स्वर्णों को टिकट दिया है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *