धर्म -कर्म: Hanuman Jayanti 2024: आज 23 अप्रैल को पूरे देश में बड़ी ही धूम-धाम के साथ हनुमान जयंती मनाई जा रही है। यह दिन हिंदू धर्म से जुड़े लोगों के लिए बेहद ही खास होता है। आज के दिन लोग विधि -विधान के साथ हनुमान जी की आरती कर उनकी पूजा -अर्चना करते है, अनेक श्रद्धालु हनुमान जन्मोत्व पर मंदिर जा कर हनुमान जी के दर्शन प्राप्त करने के पश्चात गरीबों को दान भी करते हैं। हनुमान जन्मोत्सव बड़ी ही धूम -धाम के साथ मनाया जाता है। जिसके लिए श्रद्धालुओं की भीड़ सुबह से ही मंदिरों में होने लगती है। बता दें की उज्जैन के प्रसिद्ध श्री महाकालेश्वर मंदिर, राजधानी दिल्ली समेत हर एक शहर के मंदिरों में जयकारे लगाए गए। हनुमान जी की लीलाएं लोगों के दिलों में आज भी बसी हुई हैं। उनकी शक्तियां और उनका राम जी के प्रति प्रेम लोगों के दिलों में आज भी बसा हुआ है।
हनुमान जन्मोत्सव पर चलीसा और पाठ का आयोजन:-
आज मंगलवार के दिन भाजपा ने जगह -जगह हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया है ,साथ ही साथ आज बीजेपी ने एक साथ ढाई सौ से अधिक मंडलों व बूथ पर हनुमान चालीसा पाठ कराने का निर्णय भी लिया है। बता दे की, आज के शुभ अवसर पर दिल्ली में हनुमान चालीसा पाठ के साथ ही साथ सुंदरकांड, प्रभात फेरियां, शोभायात्राएं और इसी प्रकार के अनेक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।