Mukhtar Ansari Death Reason: मुख्तार अंसारी की मौत के बाद प्रशासन ने विसरा सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट में एक बड़ा खुलासा हुआ है। बतादें की, माफिया मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जेल प्रशासन पर कई गंभीर आरोप लगे थे। मुख्तार अंसारी के परिवार द्वारा भी जेल प्रशासन पर मुख्तार को धीमा जहर देने का आरोप लगाया गया था। जिसके बाद सच का पता लगाने के लिए प्रशसन द्वारा मुख्तार अंसारी की मौत के बाद उसके विसरा को सुरक्षित कर जांच के लिए भेजा था, जिसकी रिपोर्ट आज सामने आ गई है।
यह भी पढ़ें : आपस में टकराए मिलिट्री के दो हेलीकाप्टर, हादसे में 10 लोगों की मौत
सूत्रों की मानें तो, रिपोर्ट में बड़ा खुलासा करते हुए कहा गया है कि, मुख़्तार अंसारी की मौत जहर से नही हुई है, इस रिपोर्ट को पुलिस ने न्यायिक टीम के पास भेज दिया है। अब जांच टीम पूरी रिपोर्ट बनाकर उच्च अफसरों को सौंपेगी। आपको बतादें कि, मुख्तार अंसारी यूपी की बांदा जेल में बंद था, जहां 28 मार्च को हार्ट अटैक से उसकी मौत हो गई थी। मुख्तार की मौत के बाद परिजनों ने जेल प्रशासन पर उसे धीमा जहर देने का आरोप लगाया था। वहीँ, मुख़्तार की मेडिकल रिपोर्ट में मौत की वजह हार्ट अटैक बताई गई लेकिन परिजनों के आरोपों को देखते हुए मुख्तार के विसरा को जांच के लिए भेजा गया था।