रायबरेली: यूपी के रायबरेली जिले के हरचंदपुर इलाके में स्थित उपमा सरजुरानी पाली क्लीनिक में एक बड़ी लापरवाही के चलते एक नवजात की मौके पर मौत हो गई, जबकि प्रसूता की हालत गंभीर बनी हुई है। परिजनों के हंगामे के बाद संचालक अस्पताल छोड़कर भाग निकला। जिसके बाद सीएमओ के आदेश पर सीएचसी अधीक्षक डॉ. राजीव गौतम ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी ली, और आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन परिजनों को दिया है।
यह भी पढ़ें : हनुमान जयंती के पावन पर्व पर मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगे जयकारे
मिली जानकारी के मुताबिक, हरचंदपुर गांव निवासी आनंद मोहन श्रीवास्तव ने पत्नी विशाखा को प्रसव के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया। संचालक ने 50 हजार रुपये जमा कराने के बाद ऑपरेशन से प्रसव की बात कही। आनंद मोहन का आरोप है कि पैसे लेकर उसने लैब टेक्नीशियन से ऑपरेशन करा दिया। जिससे नवजात की मौके पर ही मौत हो गई। वहीँ उनकी पत्नी की हालत भी काफी खराब है। वहीँ घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हरचंदपुर थानेदार प्रमोद कुमार सिंह का कहना है कि, स्वास्थ्य विभाग की जांच रिपोर्ट के बाद मुकदमा दर्ज किया जाएगा। CMO डॉ. वीरेंद्र सिंह का कहना है की, अस्पताल पंजीकृत है, जांच टीम गठित कर दो दिन में रिपोर्ट मांगी गई है। उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।