लखनऊ। झांसी जिले में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने कलेक्ट्रेट परिसर में रविवार को नामांकन पत्र दाखिल किया गया। वार्ड नंबर-1 साकिन से राम सिंह अहिरवार, वार्ड नंबर-3 भरोसा से आरती देवी कोरी, वार्ड नंबर-4 सेमरी से संतोष कुशवाहा, वार्ड नंबर 6 बघेरा से राजपाल सिंह बुंदेला, वार्ड नंबर-9 रक्सा से रोहित सावला, वार्ड नंबर-13 सकरार से तारा रविंद्र बरार और वार्ड नंबर-14 बंगराधवा से विद्या देवी ने नामांकन किया। नामांकन के दौरान पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीराम कुशवाहा मौजूद रहे।

इन्होंने यहां से किया नामांकन
इनके अलावा वार्ड नंबर 15 देवरी सिंहपुरा से लोकेंद्र पाल सिंह यादव, वार्ड नंबर 17 स्यावरी से चांदनी खटीक, वार्ड नंबर 18 से ठाकुर दास अहिरवार, वार्ड नंबर 20 मारकुआं से नेहा संजीव निरंजन, वार्ड नंबर 22 ककरवई से विनीता देवी वीरेंद्र कुमार यादव, वार्ड नंबर 23 कुरेठा से जागेश्वर पाल, वार्ड नंबर 24 बिलाटी करके से कमला देवी अहिरवार ने अपने समर्थकों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंच कर नामांकन कराया।

यह भी पढ़ें: बाराबंकी: नवविवाहिता की गला रेतकर निर्मम हत्या, इलाके में फैली सनसनी

नामांकन के दिन पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव मनीराम कुशवाहा, जिलाध्यक्ष भगवानदास कोरी, जिला पर्यवेक्षक अलाली राम यादव, विधि सलाहकार राजेंद्र शर्मा, विपिन यादव की उपस्थिति रहे. इस मौके पर चांदनी खटीक ने सैकड़ों साथियों के साथ कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ली और जिला पंचायत सदस्य के लिए स्यावरी सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *