Ayodhya: आज 5 मई को पीएम मोदी के अयोध्या दौरा को लेकर अयोध्या वासियों में बहुत ही उत्त्साह देखने को मिल रहा है. अयोध्या में हर एक जगह भव्य साज-सज्जा की गई है. वहीं घरों के मुख्य मार्ग पर भगवा झंडे लगाए गए हैं. बताते चले कि श्री राम जन्मभूमि के गेट नंबर 11 को राममंदिर की थीम पर सजाया गया है. जो देखने में बहुत ही भव्य और सुन्दर लग रहा है. राम जन्मभूमि को तकरीबन 50 किलो फूलों के माध्यम से रामलला के बाल स्वरूप के चित्र सहित राममंदिर का मॉडल भी दर्शाया गया है, जो लोगों में आकर्षण का कारण बना हुआ है. वहीं मोदी जी के स्वागत के लिए जगह-जगह डिवाइडर के बगल बैरियर लगाए जा रहे हैं. मोदी जी के वेलकम के लिए 75 ब्लॉक बनाए जा रहे हैं जहाँ इन ब्लॉकों में अलग-अलग वर्ग के व्यापारी, साधु-संत, चिकित्सक,अधिवक्ता, महिला शक्ति, सांस्कृतिक फूलों कि वर्षा से मोदी जी वेलकम करेंगे.

यह भी पढ़ें :- राशिफल: कर्क राशि वालों को मिलेगा धन लाभ, जानिए कैसा रहेगा आज का दिन

जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिस रथ से अयोध्या दौरा करेंगे उस रथ को लखनऊ कार्यालय से अयोध्या पहुंचा दिया गया है. इसी रथ से मोदी जी आज श्री राम जन्मभूमि पथ से लता चौक तक दो किमी का रोड शो करेंगे. रथ को बहुत ही भव्य तरीके से फूलों से सजाया गया है, देखने में बेहद ही खूबसूरत प्रतीत हो रहा है. अयोध्या में मोदी जी कि सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम भी किये गये हैं. उनके के रोड शो के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी रथ पर सवार रहेंगे.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *