जरा हटके: अधिकतर लोग अपने बॉडी को लेकर बहुत ही कंसर्न रहते हैं, बात चाहे हेल्थ कि हो या उनके ब्यूटी कि, वहीं कई लोग अपने बॉडी के अनचाहे बालों को हटाने के लिए भी न जाने क्या-क्या करते हैं. लकिन यही अनचाहे बाल कुछ लोगों के लिए वरदान साबित हो जाते हैं. बता दें की मैक्सिको के एक परिवार को ‘गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड’ में हाल ही सबसे ज्यादा बालों वाली फैमली का दर्जा दिया गया है. बताय जा रहा है कि विक्टर ‘लैरी’ गोमेज (Victor ‘Larry’ Gomez), गैब्रियल ‘डैनी’ रामोस गोमेज (Gabriel’Danny’ Ramos Gomez), लुइसा लिलिया डि लिरा एसेवेस (Luisa Lilia De Lira Aceves) और जीसस मैनुएल फजार्डो एसेवेस (Jesus Manuel Fajardo Aceves)ये सभी एक ही परिवार का हिस्सा हैं,इन् सभी का नाम इस रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया है. एक रिपोर्ट के अनुसार बताया गया है कि इन सभी के चेहरे पर हद से ज्यादा बाल हैं जो की किसी भेड़िये की तरह प्रतीत होते हैं.
यह भी पढ़ें : लखनऊ: सुप्रीम डेंटल क्लीनिक ने लगाया निशुल्क दंत चिकित्सा शिविर
इस केस में एक ही परिवार के कुल 4 सदस्य हैं जो की बहुत ही रेयर जेनेटिक कंडीशन से गुजर रहे हैं. जिसका नाम (Congenital Generalized Hypertrichosis) मतलब (CGH) है. एक रिपोर्ट के मुताबिक इस फैमिली के चेहरे से लेकर उनके धड़ तक सामान्य से कहीं अधिक बाल उगते हैं जो कि देखने में बेहद ही डरावने लगते हैं. इस गोमेज फैमिली ने साइंटिस्ट्स को सीजीएच को समझने में काफी मदद की है वैज्ञानिकों की तामाम रिसेर्च के बाद उन्होंने ये एनलाइज किया है कि कौन सा जीन इस रेयर कंडीशन के लिए जिम्मेदार है. इसके साथ ही साथ वैज्ञानिकों ने अपनी रिसर्च से महिलाओं और पुरुषों के बालों में होने वाली इस कंडीशंस में होने वाले फर्क को भी परखा. रिसर्च में पता चला है कि ये स्थित एक्स क्रोमोजोम से जुड़ी हुई है. यानी परैंट्स अपने बच्चों में ये कंडीशन ट्रांस्फर कर सकते हैं. गोमेज फैमिली में मर्दों के बाल काफी सख्त हैं और उनके पूरे बॉडी पार्ट्स में फैले हुए हैं, वहीं महिलाओं के बाल थोड़े नरम है. उनके जीन्स में इस कंडीशन का होना उनकी आने वाली पीढ़ी पर भी असर कर सकता है.