Lok sabha election 2024: देश में लोकसभा चुनाव को लेकर तरियारियाँ जोरों-शोरों पर चल रहीं हैं. सभी पार्टियां अपने-अपने तरीके से मतदाताओं को प्रभावित कर रहे हैं. इसी बीच प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी भी वाराणसी लोकसभा सीट से तीसरी बार नामांकन दाखिल करेंगे। बताया जा रहा है कि इससे पहले 13 मई को पीएम मोदी शहर में पांच किलोमीटर लंबा रोड शो करेंगे. जिसको लेकर पुख्ता इंतज़ाम किये जा रहे हैं. वहीं रोड शो को लेकर रूट मैप भी तय हो गया है और तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं. सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि, पीएम मोदी लंका स्थित बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के बाहर महामना मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ ही साथ वह अस्सी के रास्ते से जंगमबाड़ी, गोदौलिया,सोनारपुरा,बांसफाटक से होते हुए विश्वनाथ कॉरिडोर से मंदिर जायेंगे और मंदिर में पूजा-अर्चना भी करेंगे. वहां भी मोदी जी की सुरक्षा के लिए हर तरफ पूरी व्यवस्था की जा रही है.
यह भी पढ़ें : Weather: प्रदेश में लुढ़का पारा, तेज हवाओं से खुशनुमा हुआ मौसम
सूचना के मुताबिक प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 14 मई को वाराणसी संसदीय सीट के लिए तीसरी बार नामांकन पत्र दाखिल करेंगे. कार्यक्रम में शामिल अनेक भाजपा नेताओं के मुताबिक यह रोड शो शाम करीब पांच बजे के बाद शुरू होने की संभावना है. रोड शो के रूट को दस ब्लॉक में बांटा जाएगा. बता दें कि रोड शो के दौरान इन सभी ब्लॉक पर विधायकों, एमएलसी, की ड्यूटी लगाई जाएगी. पीएम मोदी के रोड शो को ऐतिहासिक और भव्य बनाने के लिए भाजपा की क्षेत्रीय, जिला और महानगर इकाई की मंगलवार को बैठक भी हुई.