Weather : प्रदेश में गर्मी का कहर जारी है। लगातार निकल रही तेज धूप और गर्म हवा के थपेड़ों से हर कोई परेशान है। इस बीच कल पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते मौसम मिज़ाज थोड़ा नरम नजर आया। तेज और हल्की ठंडी हवा ने मौसम के साथ ही हर किसी को खुशनुमा कर दिया। मौसम विभाग ने आने वाले कुछ दिनों तक इसी तरह का मौसम रहने का अनुमान जताया है। साथ ही कई इलाकों में बारिश के साथ ओलावृष्टि होने की बात भी कही है।
यह भी पढ़ें : राशिफल: मिथुन राशियों का आर्थिक पक्ष मजबूत होगा
मौसम विभाग के मुताबिक, दिन और रात के पारे में अगले दो दिन तक दो से चार डिग्री की गिरावट आने के आसार हैं। बीते कुछ दिनों से भीषण गर्मी से जूझ रहे प्रदेश में दिन का पारा 7.6 डिग्री तक लुढ़का। मंगलवार को बलरामपुर, शोहरतगढ़, गोरखपुर, सिद्धार्थनगर, नौगढ़ व बांसी के आस-पास के इलाकों में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि भी हुई। कल लखनऊ में दिन का पारा 40.2 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बारिश-गरज चमक के साथ बौछारें पड़ने बिजली चमकनेऔर साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा,आंधी चलने के आसार जताए हैं।