Loksabha Election 2024: इस समय पूरे देश में चुनावी माहौल बना हुआ है. सत्ता पाने के लालच में सभी पार्टियां सियासी दांव पेंच खेल रही है. इसी बीच गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश मदन बी लोकुर, दिल्ली हाईकोर्ट के पूर्व न्यायाधीश अजीत शाह और द हिंदू के पूर्व एडिटर एन राम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी को खुले मंच पर बहस करने का न्योता दिया था. इसे लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी से एक कार्यक्रम के दौरान सवाल पूछा गया.
मैं 100% किसी भी मंच पर प्रधानमंत्री से ‘जनता के मुद्दों’ पर डिबेट करने को तैयार हूं,
पर मैं उन्हें जानता हूं, वो 100% मुझसे डिबेट नहीं करेंगे। pic.twitter.com/lxB8AqlzfN
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) May 10, 2024
इसी चुनावी समर में दो पूर्व जजों और एक पत्रकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को डिबेट करने का न्योता दिया. इस न्योते को राहुल गांधी ने स्वीकार कर लिया है. इसे लेकर शुक्रवार को राहुल गांधी से एक कार्यक्रम के दौरान सवाल पूछा गया. इस सवाल के जवाब में राहुल गांधी ने कहा कि मैं किसी भी समय किसी के भी साथ बहस करने के लिए तैयार हूं. इसके साथ राहुल ने मुस्कुराते हुए कहा कि लेकिन मैं प्रधानमंत्री को जानता हूं, प्रधानमंत्री मेरे साथ बहस करने के लिए तैयार नहीं होंगे.