Lok Sabha Elections 2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर सियासत काफी तेज है, सभी राजनितिक पार्टियां जीत हांसिल करने के लिए जोरों-शोरों से चुनाव प्रचार में लगी हुई हैं। वहीँ आज चौथे चरण में 13 सीटों पर होने वाले मतदान के लिए शाम छह बजे से चुनाव प्रचार थम जाएगा, बतादें कि, इन 13 सीटों पर 13 मई को मतदान होना है। इन 13 सीटों पर कुल 130 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं शाहजहांपुर की ददरौल विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 10 प्रत्याशी आमने सामने हैं।

यह भी पढ़ें:सीतापुर: युवक ने परिवार के पांच लोगों को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

चौथे चरण में शाहजहांपुर (अजा), खीरी, कन्नौज, कानपुर, अकबरपुर, धौरहरा, सीतापुर, हरदोइ (अजा), मिश्रिख (अजा), उन्नाव, फर्रूखाबाद, इटावा (अजा), बहराइच (अजा) लोकसभा सीटों पर मतदान होंगे। इनमें आठ सीटें सामान्य श्रेणी और पांच अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित हैं। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस लोकसभा क्षेत्रों में प्रचार की अवधि समाप्त होने के बाद सभी राजनीतिक दलों के बाहरी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों की मौजूदगी पर प्रतिबंध रहेगा। वहीँ मतदान के दिन पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल फोन, स्मार्ट फोन, वायरलेस सेट आदि ले जाने पर रोक लगाई गई है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *