Delhi: तारक मेहता का उल्टा चश्मा से घर घर में सोढ़ी भाई के नाम से मशहूर गुरचरण सिंह आखिरकार 25 दिनों बाद अपने घर वापस आ गए हैं. एक्टर गुरचरण सिंह 22 अप्रैल की सुबह से लापता थे और कल 17 मई को 25 दिन बाद घर वापस आये हैं. गुरचरण सिंह ने खुद बताया की इतने दिन वे कहाँ थे और क्यों लापता हुए थे.
आपको बताते चलें की गुरचरण सिंह के घर वापस आते ही सबसे पहले उनसे दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की. गुरचरण सिंह ने बताया कि वे धार्मिक यात्रा पर निकले हुए थे और अमृतसर और लुधियाना के गुरुद्वारों में रहे हैं. पुलिस की जांच में यह पता चला है कि गुरचरण सिंह एक विशेष सम्प्रदाय के अनुयायी थे और ध्यांन में लगे रहते थे, साथ ही साथ हिमालय भी जाना चाहते थे. जब गुरचरण सिंह को यह एहसास हुआ कि परिवार ही सब कुछ है तब वे घर वापस आ गए.
इसे भी पढ़ें: Bahraich: गोला फटने से नौ लोग घायल, तीन की हालत गंभीर
आपको बताते चलें कि गुरचरण सिंह 22 अप्रैल की सुबह दिल्ली से मुंबई के लिए निकले थे लेकिन मुंबई नहीं पहुंचे थे. जिसके बाद उनके पिता ने दिल्ली पुलिस में उनके लापता होने की रिपोर्ट लिखवाई थी. पुलिस गुरचरण सिंह के बारे में पूछताछ करने तारक मेहता का उल्टा चश्मा के सेट पर भी पहुंची थी लेकिन वहां भी किसी को कोई जानकारी नहीं थी बल्कि वे सभी इस बात से चौंक गए थे कि उनके सोढ़ी भाई लापता हैं.