5th Phase Voting: लोकसभा चुनाव के चलते उत्तर प्रदेश में आज पांचवे चरण के दौरान 14 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. आज पांचवे चरण में मोहनलालगंज, लखनऊ, रायबरेली, अमेठी, जालौन, झांसी, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, कौशांबी, बाराबंकी, फैजाबाद, कैसरगंज और गोंडा में वोटिंग हो रही है. वोटिंग आज सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है. मोहनलालगंज से सांसद कौशल किशोर और लखनऊ से राजनाथ सिंह ने सुबह ही अपने परिवार के साथ वोट किया और लोगों से लोकतंत्र के इस महापर्व से जुड़ने की अपील की.

इसे भी पढ़ें: कंगाली से रहना है दूर तो, इन 7 लोगों को कभी नहीं छूने दें अपना पैर

उत्तर प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर दोपहर 3 बजे तक औसतन 47.55 प्रतिशत मतदान हो चुका है. दोपहर 3 बजे तक बाराबंकी में सबसे अधिक 55.35% उसके बाद झांसी में 52.53 प्रतिशत और इसके बाद मोहनलालगंज में 51.08 प्रतिशत मतदान हुआ है. इसके अलावा अमेठी में 45.13 प्रतिशत, बांदा में 48.08 प्रतिशत, फैजाबाद में 48.66 प्रतिशत, फतेहपुर में 47.25 प्रतिशत, गोंडा में 43.23 प्रतिशत, हमीरपुर में 48.87 प्रतिशत, जालौन में 46.22 प्रतिशत, कैसरगंज में 46.01 प्रतिशत, कौशांबी में 43.01 प्रतिशत, लखनऊ में 41.90 प्रतिशत, रायबरेली में 47.83 प्रतिशत वोटिंग हुई है. जैसे जैसे शाम होगी मत प्रतिशत बढ़ेगा। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की इन 14 लोकसभा सीटों पर कुल 60-65 प्रतिशत का मतदान हो सकता है.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *