Banking: उत्तर प्रदेश के भदोही से हैरान कर देने वाली खबर आयी है. भदोही के सुरियांवां थाना क्षेत्र के अर्जुनपुर में रहने वाले एक युवक के खाते में 9999 करोड़ से भी ज्यादा रुपये ट्रांसफर हो गए. इसकी जानकारी जैसे ही खाताधारक और उसके बाद बैंक मैनेजर को लगी, दोनों हक्के बक्के रह गए. बाद में जांच के बाद पता लगा कि खाताधारक भानु प्रकाश के केसीसी खाते में बकाये के कारण ऐसा हुआ और फिलहाल खाते को होल्ड पर छोड़ दिया गया है. लेकिन इस खबर ने पूरे भदोही में सनसनी मचा कर रख दी है.

इसे भी पढ़ें: Parenting Tips: सही संस्कार के लिए, 10 साल की उम्र में बच्चे को जरूर सिखाएं ये बातें

आपको बताते चलें कि अर्जुनपुर गाँव के रहने वाले भानुप्रकाश बिंद का सुरियावां के बैंक ऑफ बड़ौदा ग्रामीण बैंक में खाता खुला हुआ है. 16 मई को उन्होंने अपना खाता चेक किया तो उन्होंने पाया कि उनके खाते में 99999495999.99 रुपये (99 अरब 99 करोड़ 94 लाख 95 हजार 999 रुपये) की धनराशि मौजूद है. यह देखकर भानुप्रकाश के होश उड़ गए. उसके बाद बैंक मैनेजर आशीष तिवारी ने बताया कि भानुप्रकाश का केसीसी खाता है और खाते के माध्यम से ही इन्होंने खेत पर लोन ले रखा है. खाता एनपीए हो जाने के कारण इस तरह की गलत धनराशि नजर आ रही है. फ़िलहाल खाते को होल्ड कर दिया गया है. बैंक मैनेजर ने बताया कि किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) लोन अकाउंट के नॉन परफॉरमिंग ऐसेट (एनपीए) हो जाने के कारण एक सॉफ्टवेयर ग्लिच की वजह से माइनस का निशान नहीं लग पाया और इतनी बड़ी रकम अकाउंट में नजर आ रही है. ग्लिच का पता चलते ही बैंक ने तुरंत एक्शन लिया है और मामले पर कार्रवाई की जा रही है.

 

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *