लखनऊ। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर के निर्देश पर शातिर अपराधियो की धरपकड़ के लिये दक्षिणी जोन के मोहनलालगंज व गोसाईगंज थानो में चलाये गये अभियान मे एक-एक हिस्ट्रीशीटर को अवैध देशी तंमचे व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया।दोनो ही थाना क्षेत्रो में पकड़े गये हिस्ट्रीशीटरो पर आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जेल भेज दिया।
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव 2021: यूपी के इन 73 गांवों में विधायक से दमदार होंगे ग्राम प्रधान..
दक्षिणी जोन के डीसीपी रवि कुमार ने बताया पंचायत चुनाव को शांति पूर्ण कराये जाने के लिये अपराधियों की धरपकड़ के लिये चलाये गये अभियान में मोहनलालगंज इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर नसीम पुत्र नुरमुहम्मद निवासी भदेसुवा थाना मोहनलालगंज को धनुवासाढ मोड़ के पास से मगंलवार की देर रात गिरफ्तार किया।वही गोसाईगंज इंस्पेक्टर बृजेश कुमार सिहं के नेतृत्व में उपनिरीक्षक जय सिहं ने पुलिस टीम के जौखंडी के मुकुंदखेड़ा मोड़ से शातिर अपराधी व हिस्ट्रीशीटर अशरफ उर्फ अशरत निवासी जौखंडी को एक अवैध देशी तंमचा व दो जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया।डीसीपी ने बताया दोनो ही थाना क्षेत्रो में पकड़े गये हिस्ट्रीशीटरो के विरूद्व आर्म्स एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया।