Weather : प्रदेश में लोग चिलचिलाती धूप और लू से काफी परेशान हैं। नौतपा की शुरुआत और जेठ के दूसरे दिन से जो गर्मी का दौर शुरू हुआ है, उसमें दिन के चैन के साथ ही रात की नींद भी उड़ गई है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में तापमान सामान्य से अधिक हो चुका है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले पांच दिन तक रात के पारे में कोई बदलाव के आसार नहीं है, आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, फिलहाल लू और प्रचंड गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली है।
यह भी पढ़ें : बजरी भरी डंपर ने खड़ी बस में मारी टक्कर, 11 श्रद्धालुओं की मौत 25 घायल
अतुल कुमार सिंह के मुतााबिक, अगले कुछ दिनों तक पूरे प्रदेश में मौसम शुष्क रहेगा। 25 से 35 किमी की रफ्तार से चलती हवाएं, यूपी में ज्यादा तेज लू चलने के आसार हैं। वहीँ दूसरी ओर प्रदेश के कई इलाकों में उष्ण रात हो सकती है। लखनऊ में तो रात के पारे ने वर्ष 2000 की बराबरी की और 24 साल बाद पारा 31.3 डिग्री पहुंचा। शनिवार को 45.2 डिग्री अधिकतम तापमान के साथ आगरा सबसे गर्म शहर रहा।