लखनऊ। अलीगढ़ के कप्तान बदल जाने के बाद महिलाओं की सुरक्षा और मनचलों पर लगाम लगाने के लिए ऑपरेशन आवारा सहित तमाम तरह के अभियान चलाए जा रहे हैं। लेकिन, ये अभियान मनचलों पर लगाम नहीं कस पा रहे है। बता दें कि देहली गेट थाना क्षेत्र की 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली एक पीड़ित छात्रा ने मनचलों की हरकत से तंग आकर स्कूल जाना ही बंद कर दिया। परिजनों ने पीड़ित छात्रा को साथ लेकर बुधवार को एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। छात्रा का आरोप है कि स्कूल और ट्यूशन जाते समय पड़ोस का रहने वाला सूरज नाम का युवक अपने साथियों के साथ उसे छेड़ता और परेशान करता है। इतना ही नहीं बल्कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। यही कारण कि पीड़ित छात्रा ने स्कूल जाना ही बंद कर दिया है।

यह भी पढ़ें: चुनाव ड्यूटी से लौट रहे जेई की सड़क हादसे में मौत, परिजनों ने किया हंगामा

दरअसल, मामला अलीगढ़ जिले के देहली गेट थाना क्षेत्र का है। जहाँ 12 वीं क्लास में पढ़ने वाली एक पीड़ित छात्रा ने मनचलों की हरकत से तंग आकर स्कूल जाना ही बंद कर दिया। पीड़िता का आरोप है की उसके पड़ोस का ही रहने वाला सूरज नाम का युवक अन्य लड़कों के साथ मिलकर कॉलेज और ट्यूशन जाते समय उसके साथ छेड़छाड़ करता है। इतना ही नहीं बल्कि छेड़छाड़ का विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी देता है। पीड़ित छात्रा ने बताया कि जब उसने ने कॉलेज जाना बंद किया, तो आरोपी ने घर में भी पीड़िता को परेशान करना शुरू कर दिया। दावा है कि पीड़ित छात्रा के परिजनों ने थाने जाकर छेड़छाड़ की कई बार शिकायत दर्ज करवा चुकी है, लेकिन इसके बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपी के खिलाफ कोई कार्यवाई नहीं की। इसलिए छात्रा ने अपने डॉक्टर बनने के सपनों को दरकिनार करते हुए मनचलों की वजह से कॉलेज जाना छोड़ दिया है। हालांकि, परिजनों ने पीड़ित छात्रा को साथ लेकर बुधवार को एसएसपी से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई है। जिसके बाद एसएसपी ने मामले में सख्त कार्यवाई के निर्देश दिए है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *