लखनऊ। यूपी में पंचायत चुनाव को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने सर्च ऑपरेशन की रफ़्तार तेज कर दी है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस ने मंगलवार को चंदौली जिले में रात्रि गश्त करते समय एक युवक के पास से एक अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। जोकि अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
यह भी पढ़ें: ममता बनर्जी का पीएम मोदी पर हमला, कहा-ये लोग हर दिन हिंदू-मुस्लिम करते हैं
दरअसल, मामला चंदौली जिले के धीना रेलवे क्रॉसिंग के पास का है। निष्पक्ष पंचायत चुनाव के लिए पुलिस लगातार जिले में सर्च ऑपरेशन जारी रखे है। इसी कार्रवाई के दौरान मंगलावर को जब पुलिस रात्रि गश्त पर निकली, तो एक युवक को संदेहास्पद स्थिति में देखा। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो युवक भागने लगा। पुलिस ने जब उक्त युवक को धीनी पुल के पास पकड़ा तो तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपनी प्रेमिका से मिलने जा रहा था। वहां अगर किसी ने हमला किया तो डराने-धमकाने के लिए वह तमंचा ले जा रहा था। पुलिस ने आर्म्स एक्ट तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को जेल भेज दिया है।https://gknewslive.com