Loksabha Election Result 2024: पूरे देश वासियों को बेसब्री से इंतजार है 4 जून का, सब जानना चाहते हैं आखिर आने वाले 5 साल किस पार्टी के हाथों में जाने वाले हैं. सातवें चरण के चुनाव के बाद एग्जिट पोल के रिजल्ट आने शुरू हो गए. कुछ एजेंसियों का कहना है इस बार फिर मोदी सरकार आ रही तो कुछ का कहना है गठबंधन की सरकार बनेगी. कुछ नेता तो आरोप लगा रहे हैं अगर भाजपा की सरकार बानी तो वो वोट जनता का नहीं बल्कि ईवीएम का होगा. नेताओं के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने एग्जिट पोल की विश्वसनीयता पर सवाल खड़े कर दिए हैं और दावा किया कि एग्जिट पोल करने वाली एजेंसियां ​​सिर्फ भाजपा के पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रही हैं.

चार जून को होने वाली मतगणना से पहले एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए यादव ने कहा, ‘‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस (इंडिया) की जीत, देश और जनता की जीत है.’’ अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘हम और आप (मीडिया) लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोगों के बीच थे। हम सभी ने देखा है कि उनकी (भाजपा) रैलियों में लोग नहीं थे, उनके टेंट खाली थे…उनके पक्ष में कुछ भी नहीं था.’’ एग्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल करने वाली कई एजेंसियां वही हैं जो भाजपा के लिए बूथ प्रबंधन का काम करती थीं। उन्होंने कहा, ‘‘वे (एग्जिट पोल एजेंसियां) भाजपा के पक्ष में माहौल बना रही हैं.’’

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *