मोहनलालगंज।कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने मास्क की जांच और जागरूकता के लिए अभियान छेड़ दिया है।दक्षिणी जोन के डीसीपी रवि कुमार के निर्देश पर मोहनलालगंज पुलिस ने गुरूवार को मास्क चेकिग अभियान चलाया और बिना मास्क लगाए घूम रहे 210 लोगो के चालान कर जुर्माना वसूला।
एक बार फिर से कोरोना का प्रकोप बढ़ रहा है। लोग बेपरवाह हो चुके हैं। मास्क का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इतना ही नहीं शारीरिक दूरी और गाइडलाइन की भी धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।शासन भी गंभीर है।
लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने भी इस लापरवाही के खिलाफ कमर कस ली है।मोहनलालगंज कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा सहित उपनिरीक्षको ने पुलिसकर्मियों संग अपने-अपने हल्को के प्रमुख चौराहो पर मास्क चेकिग अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करते हुये कोरोना से सतर्क रहने की अपील की। इस दौरान मास्क नहीं पहनने पर करीब 210 लोगों के चालान कर 21हजार रूपये का जुर्माना वसूला।प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्रा ने बताया कि कोरोना को लेकर लोग लापरवाही कर रहे हैं। इस वक्त काफी सतर्क रहने की आवश्यकता है। लोगों से अपील है कि मास्क लगाएं और कोरोना गाइडलाइन का पालन करें। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी।