लखनऊ। लखनऊ कमिश्नरेट के दक्षिणी जोन की नगराम पुलिस ने गुरुवार को सफारी कार सवार दो तस्करो को ढाई किलो गांजे व 34पुड़िया स्मैक के साथ गिरफ्तार किया,पकड़ा गया गांजा व स्मैक तस्कर रायबरेली के एक प्रसिद्व मंदिर का पुजारी निकला जो काफी समय से तस्करी के धंधे में लिप्त था ओर अपने साथी संग स्मैक व गांजे की तस्करी करता था,पुलिस ने दोनो तस्करो पर एनडीपीएस एक्ट की धाराओ में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।

मोहनलालगंज एसीपी दिलीप कुमार सिहं ने बताया बुद्ववार की देर रात नगराम पुलिस सदिग्ध अपराधियों की धरपकड़ के लिये नगराम तिराहे के चिनमय स्कूल के पास सघंन वाहन चेकिगं कर रही थी,तभी ग्रे कलर की सफारी गाड़ी को रुकने का इशारा किया तो उसमें सवार दो युवक गाड़ी को माइनर पटरी से शुकलवा गांव की तरफ मोड़ कर गाड़ी से उतरकर दोनो युवक भागने लगे,जिन्हे चेकिगं कर रही पुलिस ने दौड़कर पकड़ने के साथ सफारी कार की तलाशी ली तो उसके अंदर से ढाई किलो ग्राम गांजा व 34पुड़िया स्मैक बरामद हुयी,पुछताछ में दोनो तस्करो ने अपने नाम अनूप अवस्थी निवासी ग्राम चुरूवा थाना बछरावा,जनपद रायबरेली व विनय शुक्ला निवासी ग्राम नीम टीकर थाना बछरावा जनपद रायबरेली बताया।एसीपी ने बताया पुछताछ में अनूप अवस्थी ने काफी समय से गांजा व स्मैक की अपने साथी संग तस्करी किये जाने की बात कबूली है।नगराम पुलिस ने गुरूवार को दोनो तस्करो को न्यायालय में पेश किया जहा से दोनो को जेल भेज दिया गया।

प्रसिद्व मंदिर का पुजारी निकला तस्कर…

नगराम पुलिस द्वारा पकड़ा गया गांजा व स्मैक तस्कर अनूप अवस्थी रायबरेली के बछरावा के चुरूवा में स्थित एक प्रसिद्व हनुमान मंदिर का पुजारी निकला अनूप व उसका साथी विनय मंदिर में काफी समय से पुजा पाठ करते थे।

ब्लाक प्रमुख का चुनाव लड़ने की तैयारी में था…

सूत्रो की माने तो गांजा व स्मैक तस्करी में पकड़ा गया अनूप अवस्थी रायबरेली के बछरावा ब्लाक से प्रमुख का चुनाव लड़ना चाह रहा था,लेकिन अपने गांव की जिस सीट से वो क्षेत्र पंचायत सदस्य बनाना चाह रहा था वो एससी के लिये आरक्षित हो गयी थी,जिसके चलते उसका ब्लाक प्रमुख बनने का सपना चकना चूर हो गया था।,वही गांजा व स्मैक तस्करी के धंधे में अनूप के पकड़े जाने की खबर उसके गांव सहित आस-पास आग की तरह फैल गयी,ओर लोग सन्न रह गये।

नगराम में बड़े पैमाने पर फल-फूल रहा नशे का कारोबार…

नगराम क्षेत्र के दर्जनो गांवो में बड़े पैमाने पर अवैध नशे का कारोबार पुलिस के संरक्षण में फल -फूल रहा है,सूत्रो की माने अवैध कच्ची शराब बनाने से लेकर गांजे की बड़े पैमाने पर तस्करी से लेकर स्मैक के कारोबार का नगराम इलाका गढ बन चुका है ओर इस धंधे में आस-पास के इलाके के युवा बड़े पैमाने पर जुड़े है जो बेहद ही शातिराना अंदाज में नशे की खेप अलग अलग क्षेत्रो में पहुंचने का काम करते है,पुलिस भी नशे के सौदागर  आकाओ पर हाथ डालने की बजाय उनसे जुड़े छोटे तस्करो को पकड़कर अपनी पीठ थपथपा लेती है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *