लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज थाना पुलिस ने गुरूवार को अठराह लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद की है। इसी दौरान एक महिला तस्कर को रंगेहाथो गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक, एक महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा महिला से पूछताछ जारी है। पुलिस मामले की पूरी छानबीन में जुटी है।
यह भी पढ़ें: मोहनलालगंज: पुजारी अपने साथी संग कर रहा था गांजा व स्मैक तस्करी,नगराम पुलिस ने पकड़ा
दरअसल, मोहनलालगंज थाना पुलिस ने गुरूवार को अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिए अभियान चलाकर धनुवासाढ गांव में छापेमारी कर एक महिला को अवैध कच्ची शराब बेचते हुए पकड़ा, पुलिस ने महिला के पास से एक प्लास्टिक पिपिया में भरी 18ली अवैध कच्ची शराब भी बरामद की। पुलिस ने महिला के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा ने बताया गुरूवार को अवैध कच्ची शराब की धरपकड़ के लिये अभियान चलाकर पुलिस टीम के साथ धनुवासाढ गांव में छापेमारी कर एक महिला को अवैध कच्ची शराब बेचते हुये रंगे हाथो गिरफ्तार किया, पुलिस टीम ने महिला के पास से 18ली०अवैध कच्ची शराब बरामद की,महिला ने पुछताछ में अपना नाम निर्मला पत्नी नन्हके निवासी धनुवासाढ बताया।https://gknewslive.com