लखनऊ। लखनऊ विकास प्राधिकरण की तरफ से उच्च अधिकारियों की टीम ने लखनऊ की कई सोसाइटी में जाकर औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां पर मास्क न लगाने वाले लोगों पर कार्रवाई की। इस दौरान अधिकारियों ने मास्क नहीं पहनने पर कई लोगों का चालान भी किया।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव: दीपा दीक्षित ने पति संग पहुंचकर भरा पर्चा, निगोहा से दो बार रह चुकी प्रधान

संयुक्त पुलिस आयुक्त पीयूष मुरडिया और लखनऊ विकास प्राधिकरण की कोविड-19 प्रभारी रितु सुहास ने संयुक्त रूप से गोमती नगर विस्तार योजना के अपार्टमेंट्स का औचक निरीक्षण किया। अधिकारियों ने गोमती नगर विस्तार में निर्मित रिवेरिया, गंगा और कावेरी अपार्टमेंट के साथ-साथ फिनिक्स प्लासियो मॉल का भी निरीक्षण किया। इन सभी स्थानों के निरीक्षण के बाद अंसल सुशांत गोल्फ सिटी का भी निरीक्षण किया गया। संयुक्त सचिव और पुलिस के उच्च अधिकारियों ने अपार्टमेंट में कोरोना वायरस की गाइडलाइन का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए। साथ ही अपार्टमेंट में बिना मास्क पहने व्यक्तियों का चालान किया। उन्होंने सभी को सचेत किया कि घर से बाहर निकलने पर मास्क अवश्य पहनें। संयुक्त सचिव और पुलिस अधिकारी के निरीक्षण के दौरान मॉल में पब्लिक एड्रेस सिस्टम में खामियां मिलीं। इसके बाद विशेष रूप से पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम लगाने की व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए। निरीक्षण के समय तहसीलदार राजेश शुक्ला भी मौजूद रहे।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *