लखनऊ:  निगोहा ग्राम पंचायत की दो बार प्रधान रह चुकी दीपा दीक्षित ने एक बार फिर प्रधान पद पर अपनी दावेदारी ठोकते हुये गुरूवार को नामाकंन के अन्तिम दिन ब्लाक मुख्यालय पर पति सुरेन्द्र दीक्षित व बेटे अभय दीक्षित संग पहुँचकर पर्चा दाखिल किया।दीपा‌ दीक्षित ने बताया 2005 व 2015 में प्रधानी का चुनाव जीत कर निगोहा सहित उसके मजरो में विकास की बयार बहाने के साथ ही महिलाओ को आत्मनिर्भर बनाने का काम किया है,तीसरी बार चुनाव जिताने के बाद वो ग्राम पंचायत में बचे हुये विकासकार्यो को कराने के साथ ही महिला सशक्तिकरण पर काम करेगी।वही दीपा दीक्षित के साथ उनके बेटे अभय दीक्षित ने भी प्रधान पद पर नामाकंन किया है,अभय ने कहा माँ के सपोर्ट मे उन्होने डमी प्रत्याशी के रूप में अपना पर्चा भरा है।

माँ ने प्रधान व बेटे ने पंच के लिये किया नामांकन..

अघइया ग्राम पंचायत से प्रधान पद की प्रत्याशी बुजुर्ग उर्मिला देवी ने अपने बेटे प्रदीप द्विवेदी संग बिना किसी तामझाम के ग्राम देवता के दर पर मत्था टेकने के बाद ब्लाक मुख्यालय पर पहुंचकर प्रधान पद के लिये नामाकंन किया तो बेटे प्रदीप ने पंच के लिये पर्चा दाखिल किया।

मास्क ना लगाने वाले प्रत्याशियों व प्रस्तावको के काटे चालान…

मोहनलालगंज ब्लाक में नामांकन के दूसरे दिन कोविड-19से बचाव के बने नियमो का उल्लघंन करने वाले प्रत्याशियों व उनके प्रस्तावको से पुलिस सख्ती से पेश आयी,मुख्य गेट पर बनी बैरीकेडिगं से बिना मास्क लगाये निकलने वाले प्रत्याशियों को इंस्पेक्टर दीनानाथ मिश्रा,उपनिरीक्षक गोविंद पांडे,धर्मेन्द्र सिहं पुलिसकर्मियों संग चालान करने के साथ कुछ को मास्क लगाने की चेतावनी देकर छोड़ा।वही उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं,एसीपी दिलीप कुमार सिहं ब्लाक मुख्यालय पर दिनभर मुश्तैद रखकर नामाकंन प्रक्रिया पर नजर बनाये रखी।

नामाकंन कक्षो सहित ब्लाक परिसर में हुआ सेनेटाइजेशन…

पंचायत चुनाव को सकुशल कराने सहित कोविड से बचाव के लिये स्थानीय प्रशासन ने कमर कस रखी है,गुरूवार को उपजिलाधिकारी विकास कुमार सिहं ने अपनी मौजूदगी में मोहनलालगंज नगर पंचायत से आये सेनेटाइजर भरे टैंकरो से ब्लाक मुख्यालय के पूरे परिसर सहित नामाकंन कक्षो सहित सभी कार्यालयो का मशीने लेकर आये कर्मचारियों से कोरोना से बचाव के लिये सेनेटाइजेशन कराया।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *