UP: प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। ऐसे में गर्मी से बचने के लिए लोग नदी या नहर में बिना उसकी गहराई जाने उतर जाते हैं जो बाद में जानलेवा साबित होता है। ऐसे ही दो नए मामले अयोध्या और अंबेडकर नगर से सामने आया है। जहाँ नदी में स्नान करते समय डूबने से दो लोगों की मौत हो गई है।

यह भी पढ़ें : Lucknow: फर्नीचर शोरूम में लगी भीषण आग, दमकल की 10 गाड़ियों ने ढ़ाई घंटे में पाया काबू 

मिली जानकारी के मुताबिक, आज हुए दो अलग-अलग घटनाओं में एक बालक और एक युवक की डूबने से मौत हो गई है। जिनकी तलाश के लिए पुलिस लगाईं गई है। बतादें की, सुबह लखनऊ के थाना इंदिरा नगर के सुगमऊ निवासी 11 वर्षीय आयुष यादव पुराना पुल के पास नयाघाट पर स्नान करते समय गहरे पानी में चले गए। जिस कारण डूबने से उसकी मौत हो गई।

यह भी पढ़ें :अकबरनगर: अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर कार्रवाई जारी, अब तक कुल 614 अवैध निर्माण ध्वस्त 

इसी कड़ी में आज अंबेडकर नगर के महरुआ थाना क्षेत्र के पतौना निवासी 19 हर्षित पाल भी गर्मी से राहत पाने के लिए पंप कैनाल लक्ष्मण घाट के पास स्नान करने गए थे। जहाँ नहाते समय गहरे पानी में जाने के कारण उनकी भी डूब कर मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने गोताखोरों की मदद से इन दोनों की तलाश शुरू कर दी है।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *