UP : नाले में मिट्टी खुदाई के दौरान टीला ढहने से दो महिलाएं मलबे में दब गईं, गांव वालों मिट्टी ने हटाकर जब तक दोनों को बाहर निकाला। तक तक एक महिला की मौत हो गई जबकि दूसरी को गंभीर हालत में सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
यह भी पढ़ें : इस Recipe से घर पर ही तैयार करें क्लब जैसी Blue Lagoon Mocktail
मिली जानकारी के मुताबिक कोतवाली क्षेत्र के सोनार का इनारा मजरे सरांय परसू गांव निवासी राम नारायन शारदा सहायक खंड दक्षिणी में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी हैं। उसकी पत्नी विज्मा गांव की उर्मिला के साथ घर की पुताई के लिए नाले में मिट्टी खोदने गई थी। खुदाई के दौरान नाले के ऊपरी हिस्से से मिट्टी का टीला उनपर ढह गया। जिससे टीला दोनों उसके नीचे ही डाब गई।
यह भी पढ़ें :लखनऊ में मानसून ने दी दस्तक, बादल गरजने के साथ झमाझम हुई बारिश
घटना की जानकारी होते ही गांव के लोगों ने मौके पर पहुंच कर मिट्टी हटाकर दोनों को बाहर निकाला और सीएचसी ले गए जहाँ विज्मा को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जबकि गंभीर रूप से घायल उर्मिला को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।