उन्नाव: उत्तर प्रदेश के उन्नाव जनपद की हसनगंज कोतवाली में तैनात मुंशी देवांश तेवतिया ने कार्यालय में सरकारी पिस्टल से खुद की दाहिनी कनपटी पर गोली मारकर जान दे दी. घटना की जानकारी परिजनों को मिलते ही परिवार में मातम पसर गया. किसी को उम्मीद नहीं थी की देवांश इतनी छोटी बात पर इतना बड़ा कदम उठा लेगा। परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है.
पसंद क़ी लड़की से शादी तय न होने से आहत सिपाही ने ऑन ड्यूटी सरकारी असलाह से गोली मार जान दी#UPPOLICE @Uppolice pic.twitter.com/oZnifBhKZ2
— GK News Live युवा जोश, नई सोंच शहर से गांव तक (@GkNewsLive1) June 26, 2024
देवांश करना चाहता था अपनी पसंद से शादी
मिली जानकारी के मुताबिक देवांश मूल रूप से बुलंदशहर के गांव नया बांस का रहने वाला था. उसके पिता का नाम देवराज था। देवांश की पहली पोस्टिंग 2019 मे उन्नाव में हुई थी, हाल ही मे देवांश क़ी शादी क़ी तैयारी चल रही थी. परिवार के एक सदस्य ने SHO को बताया क़ी परिवार ने उसकी शादी के लिए जो लड़की पसंद क़ी थी. देवांश उसे रिजेक्ट कर रहा था. देवांश अपनी पसंद से शादी करना चाहता था पर परिवार वाले उसकी बात मानने को बिलकुल तैयार नहीं थे. इन सबसे आहात होकर उसने अपनी जान दे दी. परिजनों का कहना है की उन्हें यह उम्मीद नहीं थी क़ी इस बात पर देवांश इतना बड़ा कदम उठा सकता है.