मौरावां: विकास खण्ड हिलौली के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय जूनियर में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अनिल सिंह ने विद्यालय में पंजीकृत पांच पांच छात्र-छात्राओं को निःशुल्क स्वेटर वितरित किया। सर्द मौसम में स्वेटर मिलने पर बच्चे व उनके अभिभावक काफी खुश हुए। बच्चों ने उत्साह में तुरंत ही स्वेटर पहन लिया और अभिभावकों के साथ घर रवाना हो गए। कोरोना वायरस के संक्रमण की वजह से लंबे समय तक बंद रहने के बाद परिषदीय स्कूल खुल गए हैं। हालांकि, अभी बहुत कम बच्चे ही स्कूल जा रहे हैं। वैसे भी बच्चों को उनके अभिभावकों की अनुमति मिलने के बाद ही स्कूल आने दिया जा रहा है। स्कूल खुलने पर अब परिषदीय स्कूलों में स्वेटर का वितरण किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: राजधानी के बड़े सर्राफा कारोबारी के चार ठिकानों पर इनकम टैक्स का छापा
बता दें विकास खण्ड हिलौली के 2 में सोमवार को प्राथमिक विद्यालय व 2 जूनियर तथा प्राथमिक विद्यालय मोतीखेड़ा, प्राथमिक विद्यालय घनीखेड़ा में विधायक अनिल सिंह ने छात्र-छात्राओं को स्वेटर बांटा। इसके बाद अपने संबोधन में विधायक अनिल सिंह ने कहा कि शासन की मंशा है कि परिषदीय विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चे अब आपको कमजोर नहीं समझें। उनके लिए सरकार द्वारा भोजन, निःशुल्क किताब कापी, पोशाक व ठंड से बचने के लिए स्वेटर की व्यवस्था की गई है। बच्चों से अपेक्षा है कि वे मन लगाकर पढ़ाई करें साथ ही अभिभावकों को चाहिए कि वे भी अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण कराने पर ध्यान दें। इस दौरान ब्लाक प्रमुख मन्नो देवी, एसडीआई अशोक सिंह,रवींद्र मिश्र, राजन दीक्षित, अरुण प्रताप सिंह,रामसुमेर सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।https://gknewslive.com