लखनऊ। कोरोना महामारी एक बार फिर दुनियाभर में बेहद तेजी से फैल रहा है। पूरे देश में रोजाना मरीजों की तादाद बढ़ रही है। कोरोना संक्रमण बढ़ने के चलते अयोध्या में पुलिस प्रशासन ने मुनादी कर लोगों को आगाह किया है। सोमवार की दोपहर अयोध्या के चौक इलाके में पुलिस प्रशासन ने लाउडस्पीकर से आवाज लगाकर लोगों को कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करने की नसीहत दी है। इस प्रयास के पीछे उद्देश्य है कि लोग इस गंभीर बीमारी के प्रति जागरूक हों और सावधानी बरतें।

यह भी पढ़ें: मलिहाबाद: पत्नी कोरोना पॉजिटिव, पति ने खोल रखी थी दुकान, प्रशासन ने की कार्यवाई

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखकर एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने अपनी पुलिस टीम के साथ चौक में जागरूकता अभियान चलाया और आने जाने वालों को मास्क वितरित किया। इस दौरान लाउडस्पीकर से लोगों को जागरूक करते हुए एसपी सिटी ने कहा कि जनपद में कोरोना वायरस का संक्रमण बढ़ रहा है। इसलिए लापरवाही ना करें। उन्होंने कहा कि सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। अपने हाथों को समय समय पर सैनिटाइज करते रहें. एसपी सिटी विजय पाल सिंह ने लोगों को हिदायत भी दिया कि अगर वह मास्क का प्रयोग नहीं करेंगे, तो उनका चालान भी किया जाएगा। एक्टिव केस की संख्या 84गौरतलब हो कि जिले में एक्टिव केस की संख्या 84 हो गई है। रोजाना आधा दर्जन से अधिक लोग संक्रमण का शिकार हो रहे हैं, जिसके चलते जिला प्रशासन सतर्क हो गया है।https://gknewslive.com

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *