Lucknow: राजधानी लखनऊ में पुलिस की लपरवाफी का एक बड़ा मामला सामने आया है। यहाँ चोरी, लूट के साथ गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार एक आरोपी पेशी के दौरान पुलिस वालों को चकमा देकर भाग निकला। लेकिन अभिरक्षा में तैनात पुलिसकर्मीयों ने इसकी जानकारी आला अधिकारियों को देने की बजाय चार घंटे तक मामले को दबाये रखा। खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तब अफसरों को सूचना दी।

यह भी पढ़े: आजकल खाने-पीने की चीजों में तेज नशे का एसेंस अर्क डालकर बच्चों को लत लगा रहे: बाबा उमाकान्त जी महाराज

मिली जानकारी के मुताबिक, आशियाना के सालेह नगर निवासी सलमान पर चोरी, लूट के साथ गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा है। शुक्रवार को तीन केसों में उसकी पेशी थी। पुलिस लाइन के सिपाही अरशद और रवि कुमार की अभिरक्षा में सलमान को कचहरी लाया गया था।

पुलिस को चकमा देकर भागा आरोपी:
दोपहर करीब साढ़े बारह बजे जब उसको कचहरी लॉकअप ले जाया जा रहा था, तभी वह भाग गया। दोनों पुलिसकर्मी चार घंटे तक मामले को दबाये रहे। खोजबीन के बाद भी जब वह नहीं मिला तब अफसरों को सूचना दी। दोनों सिपाहियों को निलंबित कर उन पर एफआईआर दर्ज की गई है। भागे बंदी पर भी केस दर्ज किया गया है।

 

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *