Hair fall Monsson: बारिश के दिनों में बालों में रूखापन काफी बढ़ जाता है और इस वजह से बाल काफी फ्रिजी दिखाई देने लगते हैं. इस सीजन में मौसम ठंडा, गर्म और नमी भरा हो जाता है और इस वजह से त्वचा पर पसीना और गंदगी काफी जल्दी जम जाती है. अगर स्कैल्प (बालों के जड़ों के पास की त्वचा) हेल्दी न रहे तो इससे बाल न सिर्फ फ्रिजी दिखाई देंगे, बल्कि बालों को झड़ना भी शुरू हो सकता है. इस उमस भरे मौसम में स्कैल्प को हेल्दी रखने के लिए कुछ सिंपल से टिप्स फॉलो करने चाहिए.
शैंपू करने से जुड़ी सावधानियां …
स्टाइलिंग टूल्स का करें कम इस्तेमाल …
15 दिन में करें बालों को डीप कंडीशनिंग करें …
बाहर जाते वक्त छाते का इस्तेमाल करें …
हफ्ते में एक बार लगाएं हाइड्रेटिंग मास्क
नारियल तेल से बालों को दे मसाज
थोड़ा नारियल तेल गर्म करें और इसे अपने स्कैल्प पर गोलाकार गतियों से धीरे-धीरे मालिश करें।
बेहतर परिणामों के लिए इसे कम से कम एक घंटे या रात भर के लिए लगा रहने दें।
अपने बालों को किसी हल्के शैम्पू से धो लें। इससे आपक बालों को नमी मिलेगी।
प्याज का रस
प्याज के रस में सल्फर भरपूर मात्रा में होता है जो कोलेजन उत्पादन को बढ़ाने में मदद करता है। कोलेजन आपको बालों को बढ़ाने में मदद करते है। इसके एंटीबैक्टिरियल गुण स्कैल्प को संक्रमण से दूर रखते है और जिससे बालों का झड़ना कम होता है।
ऐसे करे इस्तेमाल
एक ताज़ा प्याज से रस निकालें और इसे कॉटन बॉल का उपयोग करके अपने स्कैल्प पर लगाए।
इसे 30 मिनट तक लगा रहने दें, फिर गंध को दूर करने के लिए इसे हल्के शैम्पू से धो लें।