बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के जिलाधिकारी रविंद्र कुमार की अध्यक्षता में सदर विधायक पंकज गुप्ता की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में जनपद की फसल बीमा योजना के अंतर्गत जिला स्तरीय मानिटरिंग समिति की बैठक का आयोजन किया गया। जिला कृषि अधिकारी कुलदीप मिश्रा द्वारा समिति को अवगत कराया गया कि जनपद में फसल बीमा योजना हेतु यूनिवर्सल सोम्पो इं0कं0 नामित की गयी है। जिसका कार्यकाल जनपद में तीन वर्ष का होगा। शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुसार, फसल ऋण लेने वाले ऋणी किसानों को योजना में प्रतिभाग नहीं करने के लिये बीमा कराने की अन्तिम तिथि से सात दिन पहले तक अपनी बैंक शाखा को लिखित रुप से अवगत कराना आवश्यक होगा। अन्यथा की स्थिति में बैंक द्वारा ऋणी किसान के खाते से प्रीमियम की धनराशि काट ली जायेगी।
यह भी पढ़ें: उन्नाव: पुरवा विधायक अनिल सिंह ने बच्चों को बांटे स्वेटर
बता दें वर्ष 2020-21 में बीमा कराने की अन्तिम तिथि 31 दिसम्वर 2020 निर्धारित हैं। जनपद में उक्त योजना के प्रचार व प्रसार के लिये जिलाधिकारी एंव सदर विघायक द्वारा एक वैन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस दौरान अपर जिलाधिकारी राकेश सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार पांडेय, उप कृषि निदेशक डॉ नंदकिशोर, जिला कृषि अधिकारी, कुलदीप मिश्रा सहित समस्त संबंधित उपस्थित रहे।https://gknewslive.com