Stock Market: शेयर बाजार गुरुवार को लगातार चौथे कारोबारी सत्र में गिरावट के साथ बंद हुआ है। हालांकि निचले लेवल से आज के सत्र में बाजार में रिकवरी देखने को मिली है।आज के कारोबार में सेंसेक्स 109 अंकों की गिरावट के साथ 80039 अंकों पर जबकि निफ्टी 7 अंकों की गिरावट के साथ 24,406 अंकों पर बंद हुआ है।
यह भी पढ़ें: Potato Jalebi Recipe: मैदा की जगह घर पर आलू से बनाए स्वादिष्ट जलेबी
आज के कारोबार में मीडिया, इंफ्रा हेल्थकेयर, ऑटो, फार्मा, एनर्जी, और ऑयल एंड गैस सेक्टर के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए है। आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 13 शेयर तेजी के साथ तो 17 गिरकर बंद हुए। शेयर बाजार में गिरावट के बावजूद ऑटो स्टॉक्स में खरीदारी के चलते बाजार के मार्केट वैल्यू में उछाल देखने को मिला है।
आज के कारोबारी सत्र में टाटा मोटर्स, एल एंड टी, सन फार्मा, कोटक महिंद्रा बैंक, एचडीएफसी बैंक, पावर ग्रिड, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, एचसीएल टेक तेजी के साथ बंद हुआ है, जबकि एक्सिस बैंक, नेस्ले, आईसीआईसीआई, टाइटन, टाटा स्टील, इंडसइंड बैंक, आईटीसी गिरावट के साथ बंद हुआ है।