UP: कांग्रेस नेता और रायबरेली से सांसद राहुल गांधी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में आरोपी राहुल गांधी आज कोर्ट में पेश हुए।
यह भी पढ़ें: Weather: UP में फिर बदला मौसम, कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी
बतादें कि, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्र ने चार अगस्त 2018 को अदालत में परिवाद दायर किया था। जिसमें सुनवाई के बाद आज राहुल गांधी अपना बयान दर्ज करवाने के लिए एमपी-एमएलए की विशेष कोर्ट में पेश हुए हैं।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह जगह उनका स्वागत किया और जमकर उनपे फूल बरसाए। वहीँ उनकी एक झलक पाने के लिए वे सभी भारी संख्या में कोर्ट परिषर में भी मौजूद रहे।
क्या है मामला:
मालूम हो कि, चार अगस्त 2018 को जिला सहकारी बैंक के पूर्व चेयरमैन व भाजपा नेता विजय मिश्र ने अदालत में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के खिलाफ परिवाद दायर किया था। उनका आरोप था कि राहुल गांधी ने गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ कर्नाटक विधानसभा चुनाव के दौरान बंगलूरू में 15 जुलाई 2018 को आपत्तिजनक टिप्पणी की थी।