Weather: मानसून की धीमी रफ्तार का असर यूपी में देखने को मिल रहा है। कहीं भारी बारिश तो कहीं एकदम सूखा है। एक ही दिन में कई मौसम देखने को मिल रहे हैं। थोड़ी बारिश के बाद निकल रही तेज धूप ने उमस बढ़ा दी है। मौसम विभाग ने शनिवार के लिए 20 से अधिक शहरों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।

इन शहरों के लिए अलर्ट:-
मौसम विभाग के मुताबिक, मिर्जापुर, चंदौली, संतरविदासनगर, सहारनपुर, बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, सोनभद्र, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, मथुरा, महोबा, झांसी, ललितपुर, हापुड़, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ व आसपास के इलाकों में आज भारी बारिश हो सकती है।

यह भी पढ़ें: राशिफल: मिथुन राशि का आर्थिक पक्ष होगा मजबूत

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक मौसम इसी तरह का रहने वाला है। इससे पहले शुक्रवार को बाराबंकी, इटावा, फुरसतगंज, हमीरपुर, शाहजहांपुर और मेरठ तेज बारिश देखने को मिली थी।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *