Share Market: शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला। सेंसेक्स 81,908 के ऑलटाइम हाई पर और निफ्टी 24,999.75 के लाइफटाइम हाई पर पहुँच कर मुनाफावसूली के चलते नीचे आ गिरा। जिसके चलते आज कारोबार खत्म होने पर सेंसेक्स 23 अंकों की मामूली तेजी के साथ 81,355 और निफ्टी 24,836 अंकों पर बंद हुआ।

यह भी पढ़ें: ‘Khatron ke khiladi 14’ में Asim Riyaz ने दिखाया पैसों का रौब, वीडियो वायरल

आज के सत्र में निवेशकों की संपत्ति में 3.22 लाख करोड़ रुपये का उछाल देखने को मिला है, आज के कारोबार में सेंसेक्स के 30 शेयरों में 20 तेजी के साथ और 10 गिरकर जबकि निफ्टी के 50 शेयरों में 25 तेजी के साथ और 25 गिरकर बंद हुए हैं।

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया की जमानत याचिका पर रोक, 5 अगस्त को सुनवाई करेगा सुप्रीम कोर्ट

आज के कारोबार में बैंकिंग, रियल एस्टेट, मीडिया, एनर्जी, इंफ्रा, हेल्थकेयर, ऑयल एंड गैस, ऑटो, फार्मा, मेटल्स सेक्टर के स्टॉक तेजी के साथ बंद हुए, जबकि आईटी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी स्टॉक्स में गिरावट देखने को मिली है। आज एल एंड टी, बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, अल्ट्राटेक सीमेंट, एसबीआई, रिलायंस, इंडसइंड बैंक, सन फार्मा, मारुति, बजाज फाइनेंस, आईसीआईसीआई बैंक के शेयर्स तेजी के साथ बंद हुए।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *