लखनऊ। उन्नाव जिले के पुरवा क्षेत्र में संविधान निर्माता डॉ. बी आर अम्बेडकर की 130वीं जयंती बुधवार को धूमधाम के साथ मनाई गई। 31 मार्च 1990 में बाबा साहेब को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। उन्होंने न सिर्फ आजादी की लड़ाई में एक अहम भूमिका निभाई बल्कि सम्पूर्ण राष्ट्र के लिए संविधान निर्माण की भी जिम्मेदारी उठाई। हर साल उनकी जयंती को देशभर बड़े धूमधाम से मनाया जाता है।
बता दें कि बाबा साहेब जयंती के अवसर पर न सिर्फ सरकारी कार्यालयों बल्कि नगर के मो. शीतलगंज एवं पीरजादी गढ़ी में भी कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रमों में अतिथियो ने डॉ.अम्बेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हे याद किया और साथ ही अपने-अपने विचार प्रकट किए। शीतलगंज में संत रविदास चबूतरे पर आयोजित समारोह में नगर पंचायत अध्यक्ष रेनू गुप्ता ने बाबा साहेब को याद करते हुए कहा कि बाबा साहब सच्चे राष्ट्र भक्त थे। उन्होंने गरीबो और उपेक्षितो के अधिकारो की लड़ाई लड़ी और उन्हें शिक्षित बनने का सन्देश दिया। बाबा साहेब ने कहा था कि शिक्षा और संस्कार से ही राष्ट्र की उन्नति, समरसता, कायम हो सकती है।https://gknewslive.com