दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले में 17 माह से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है। जिसके चलते आप पार्टी में काफी खुशी की लहर देखने को मिल रही है। सभी नेता जश्न मनाने के साथ एक दूसरे को मिठाईयां खिला रहे हैं। जहां आप नेताओं की प्रतिक्रिया भी सामने आई है।
‘कोर्ट का आदेश मोदी की तानाशाही पर है तमाचा’
आपको बता दें मनीष सिसोदिया को मिली जमानत की खुशी में आप पार्टी की नेता आतिशी मनीष सिसोदिया को याद याद कर इसलिए रो पड़ीं क्योंकि उनका कहना है कि 17 महीने उन्होंने जेल में कैसे गुजारे होंगे। वहीं आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट किया, इस पोस्ट में संजय सिंह ने लिखा कि 17 महीने के लंबे इंतजार के बाद हमें यह जीत मिली है। ऐसे में मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से पूछता हूं कि वे आखिर कब तक बदले की राजनीति करते रहेंगे? वैसे तो सुप्रीम कोर्ट का यह आदेश मोदी सरकार की तानाशाही पर जोरदार एक तमाचा है। और लोकतंत्र के लिए एक बड़ी खुशखबरी है।
मनीष सिसोदिया की जमानत मोदी सरकार की तानाशाही पर एक ज़ोरदार तमाचा है‼️
👉 @msisodia जी को उस मामले में 17 महीने तक जेल में रखा गया, जिसमें आज तक एक पैसे की रिकवरी नहीं हुई
👉 ED-CBI ने 17 महीने जांच नहीं बल्कि मनीष सिसोदिया जी को जेल में रखने के लिए काम किया
👉 सुप्रीम कोर्ट… pic.twitter.com/wZHaGqsf3d
— AAP (@AamAadmiParty) August 9, 2024
आप नेता संजय सिंह ने भाजपा पर निशाना साधते हुए इसी के आगे ये भी कहा कि भाजपा अपनी कुर्सी बचाने के लिए न जाने कितनों को जेल में डालेगी, आखिर बीजेपी ने एक ऐसे व्यक्ति को जेल में रखकर उससे अपने बदले की राजनीति की है जिसने दिल्ली के सरकारी स्कूलों में जबरदस्त शिक्षा की व्यवस्था की, ताकि उसमें पढ़ने वाले छात्रों को एक अच्छी शिक्षा मिल सके। ऐसे शख्स सिसोदिया के साथ गलत करके भाजपा ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है।
राघव चड्डा ने कोर्ट का किया आभार व्यक्त
दिल्ली शिक्षा क्रांति के नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से पूरे देश में आज ख़ुशी है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ।
मनीष जी को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। उनका जुर्म इतना था कि उन्होंने गरीबों के बच्चों को एक बेहतर भविष्य… pic.twitter.com/Mai1Zqi6XU
— Raghav Chadha (@raghav_chadha) August 9, 2024
वहीं आप पार्टी के नेता राघव चड्डा ने भी एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि दिल्ली में एक बेहतर शिक्षा क्रांति के लिए मशहूर नायक मनीष सिसोदिया जी को बेल मिलने से देशभर में ख़ुशी की लहर है। मैं माननीय सुप्रीम कोर्ट का हृदय की गहराई से आभार व्यक्त करता हूँ। इसी के आगे राघव चड्डा ने ये भी कहा कि मनीष सिसोदिया को 530 दिन तक जेल की सलाख़ों के पीछे रखा गया। वो भी तब जब उनका जुर्म सिर्फ इतना था कि उन्होंने गरीब बच्चों को शिक्षा के जरिए एक बेहतरीन भविष्य दिया।
वहीं आप पार्टी का कहना है कि मनीष सिसोदिया को जमानत मिलने से आज पार्टी काफी खुश है जिसको लेकर जश्न में डूबा है, ऐसे में हमें उम्मीद है कि जल्द से जल्द अरविंद केजरीवाल को भी जमानत मिल जाए।