दिल्ली: दिल्ली आबकारी नीति घोटाला मामले से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जी हां, आबकारी घोटाला मामले में काफी समय से जेल में बंद दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को आज कोर्ट से जमानत मिल गई है। इस जमानत के बाद मनीष सिसोदिया ने अब जाकर चैन की सांस ली है। वहीं सिसोदिया को जमानत मिलने से आप पार्टी में काफी खुशी का माहौल है।
सुप्रीम कोर्ट से मिली सिसोदिया को जमानत
आपको बता दें कि शराब घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट ने जिस समय मनीष सिसोदिया को जमानत दी, उस समय ईडी के वकील ने एक बड़ी मांग कर कहा कि पूर्व मंत्री सिसोदिया को दिल्ली सचिवालय जाने से रोकने की शर्त को भी एक आधार बनाकर ही जमानत देने की जरूरत है। हालांकि, कोर्ट ने इस बात को अपने सिरे से खारिज कर दिया।
यह भी पढ़ें:केजरीवाल को फिर लगा तगड़ा झटका, 20 अगस्त तक बढ़ी न्यायिक हिरासत
उल्लेखनीय है कि मनीष सिसोदिया ने जमानत मांगते हुए अपनी दलील में कहा था कि वो पिछले 17 माह से जेल में बंद हैं और ट्रायल भी अभी तक शुरू नहीं हुआ है। उनसे कुछ बरामद भी नहीं हुआ है। ऐसे में, उन्हें जमानत दी जानी चाहिए। जिसका विरोध करते हुए जांच एंजेसी सीबीआई और ईडी ने कहा था कि इस ट्रायल में देरी होने के लिए मनीष सिसोदिया खुद ही जिम्मेदार हैं। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले को मद्देजनजर रखते हुए मनीष सिसोदिया की जमानत पर बहस सुनकर बीते 6 अगस्त को सुनवाई करते हुए अपना फैसला सुरक्षित रख लिया था।