दिल्ली: पुणें एयरपोर्ट से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पुणे पुलिस ने दो संदिग्धों को गिरफ्तार कर एक बड़ी सफलता हासिल की है। पकड़े गए आरोपी की पहचान सलीम गोलेखान के नाम से हुई है, जिसकी उम्र 27 साल बताई जा रही है, हैरानी की बात तो ये है कि आरोपी सलीम अपने पिता के साथ पुलिस की हिरासत में आया है। जिस पर आरोप है कि फर्जी एयरलाइन टिकट का उपयोग करते हुए पुणे एयरपोर्ट में प्रवेश किया था।
कुछ ऐसे हुआ घटना मामले का खुलासा
आपको बता दें, इस घटना मामले का खुलासा तब हुआ जब आरोपी सलीम अपने पिता के साथ लखनऊ जा रही फ्लाइट में चढ़ने की फिराक में था। जिसकी भनक लगते ही आरोपी सलीम और उसके पिता के खिलाफ विमानतल पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराया गया। जिसके बाद दोनों आरोपियों को पुणें पुलिस ने अपनी हिरासत में ले लिया। इसी के साथ ही पुलिस इस मामले में आगे की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।
जांच-पड़ताल में जुटी पुणे पुलिस
वहीं इस मामले की जांच में जुटे पुणे पुलिस कमिश्नर अमितेश कुमार का कहना है कि इस मामले में कोई भी आतंकी एंगल नहीं नजर आ रहा है, फिलहाल, इस घटना को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें: अपने हक की लड़ाई लड़ रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज, बेकाबू हुई भीड़