श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में आईपीएस अधिकारी नलिन प्रभात को नया डीजीपी नियुक्त किया गया है। जहां केंद्र शासित प्रदेश का विशेष महानिदेशक बनाया गया है। बताया जा रहा है कि नलिन प्रभात 01 अक्टूबर से महानिदेशक के रूप में जम्मू-कश्मीर पुलिस की जिम्मेदारियों को संभालेंगे। जो कि ये फैसला केंद्रीय गृह मंत्रालय ने लिया है।

जानिए कब कार्यभार संभालेंगे नये डीजीपी

जानकारी के मुताबिक, नलिन प्रभात को नया डीजीपी बनाने का ये फैसला तब लिया गया,  जब केंद्र सरकार ने महानिदेशक नलिन प्रभात का चल रहे कार्यकाल को उनके समय से पहले ही समाप्त कर दिया। वहीं ये निर्णय कैबिनेट की नियुक्ति (एसीसी) द्वारा लिया गया है, जिसके बाद गृह मंत्रालय के प्रस्ताव को मंजूरी मिल गई। बताया जा रहा है कि 1992 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी नलिन प्रभात अगले आदेश तक अपनी नई भूमिका में काम करेंगे।

जानिए कौन हैं नलिन प्रभात

हिमाचल प्रदेश मनाली के रहने वाले IPS अधिकारी नलिन प्रभात को आतंकवादियों से निपटने का बखूबी अनुभव है। इससे पहले वे राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (NSG) के महानिदेशक और जम्मू-कश्मीर में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में अपनी सेवा दे चुके हैं। वहीं,  जम्मू-कश्मीर पुलिस का नया डीजीपी नियुक्त होने के बाद से नलिन प्रभात को कई अधिकारियों की तरफ से बधाईयां मिल रही है। इस बीच हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने उन्हें इस पद के लिए ढेर साऱी बधाईयां दी है।

आरआर स्वैन का  30 सिंतबर को समाप्त हो रहा कार्यकाल

खबरों के मुताबिक, वर्तमान में डीजीपी पद पर तैनात आरआर स्वैन का कार्यकाल 30 सिंतबर को समाप्त हो रहा है। जिसके बाद 01 अक्टूबर से उनकी जगह पर नए डीजीपी बनाए गए नलिन प्रभात अपना कार्यकाल संभालेंगे। ऐसे में माना जा रहा  है कि नये डीजीपी नलिन प्रभात को आंतकवाद जैसे मुद्दे से निपटना काफी चुनौतियों से भरा है। हालांकि, उन्हें पहले से ही इस मुद्दे का काफी अनुभव है। मगर जम्मू क्षेत्र में बिगड़ते हालात को देखते हुए ऐसे कयास लगाए जा रहे है। हाल ही में डोडा जिले में हुए आतंकवादी घटना काफी चर्चाओं में रहा, जिसमें आतंकवादियों और सुरक्षाबलों के मुठभेड़ के बीच एक जवान शहीद हो गये थे।

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *