लखनऊ: स्वतंत्रता दिवस के जश्न में आज पूरा देश डूबा हुआ है। जिसको लेकर जगह-जगह कार्यक्रम आयोजित किये गए साथ ही राष्ट्रीय तिरंगा फहराया गया। इसी सिलसिले में लखनऊ के मोहनलाल गंज के ग्राम पंचायत मस्तीपुर में अमृत सरोवर, राजकीय हाई स्कूल, पूर्व माध्यमिक विद्यालय और प्राथमिक विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी के साथ ग्राम प्रधान सूर्यकुमार द्विवेदी मौजूद रहे। उन्होंने वंहा पहुंच कर ध्वजारोहण किया साथ ही इस समारोह में शामिल लोगों को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक बधाई औऱ शुभकामनाएं दी।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

आपको बता दें मोहनलाल गंज के ग्राम पंचायत मस्तीपुर के राजकीय हाईस्कूल और माध्यमिक में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूली बच्चों ने बढ़-चढकर हिस्सा लिया। इस समारोह के दौरान छोटे-छोटे बच्चों ने अपना प्रदर्शन दिखा कर लोगों का दिल जीत लिया। जहां बच्चों का हौसला बढ़ाने के लिए लोगों ने जमकर तालियां बजाई, इन तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा पंड़ाल देशभक्ति के जश्न में झूम उठा। हर किसी के चेहरे पर देशभक्ति की खुशी साफ नजर आ रही थी। ये नजारा इतना खूबसूरत लग रहा था कि, मानों पूरा देश तिरंगे की धुन में मग्न हो चुका हो। बता दें, बच्चों के प्रदर्शन समाप्त होने के बाद भाजपा नेता नागेश्वर द्विवेदी ने मेधावी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर उन्हें सम्मानित किया।

कार्यक्रम में रहे कई दिग्गज लोग उपस्थित

वहीं इस कार्यक्रम में प्रधान सूर्य कुमार द्विवेदी, ग्राम विकास अधिकारी संदीप यादव, रोजगार सेवक प्रहलाद कुमार, पं. सहायक-शान्ती देवी, पद्मावती आंगनबाडी, राजकीय हाईस्कूल की प्रधानाचार्य किरन यादव, अध्यापक आकांक्षा पाठक, धर्मेंद्र कुमार, पूजा सिंह, ज्ञानेंद्र कुमार पांण्डे, रमेश चन्द्र, पूर्व माध्यमिक के प्रधानाचार्य  संजीव दीक्षित, शशी शुक्ला, छाया गौड, बिनू, प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाचार्य आरती, कंचन लता B.LO, अमीन अंसारी, सुरेश सोनकर समेत तमाम छात्र-छात्राएं और ग्राम वासी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें: डॉक्टर रेप केस: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुले कई बड़े राज, फूटा डॉक्टरों का गुस्सा

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *