लखनऊ: आज ओला, उबर, इन ड्राइवर, रैपिडो गाड़ियां अपनी सेवाएं नहीं दे रही है जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में काफी परेशानी हो रहे है. राइड में कमीशन बढ़ाने की मांग, ड्राइवर इंश्योरेंस समेत कई मांगों को लेकर लखनऊ में हड़ताल जारी है. राष्ट्रवादी ड्राइवर यूनियन शक्ति लखनऊ के बैनर तले राइडर्स वृंदावन के सेक्टर 15 में जोरदार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हजारों की संख्या में कैब ड्राइवरों ने ओला उबर के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी है. आपको बता दें चालकों की मांग है कि कंपनी एक राइड पर कमीशन 20 फीसदी ले रही है जबकि उन्हें महज 8 फीसदी दिया जा रहा है ऐसे में चालकों का बड़ा नुकसान हो रहा है.

सुबह से खड़ी हैं 1000 गाड़ियां
ओला उबर चालकों की हड़ताल आज सुबह से ही है. सुबह से 1000 गाड़ियां खड़ी हैं. जिसकी वजह से लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है.ओला, उबर बुकिंग न होने से लोग परेशान है. शहर में ओला, उबर और रैपीडो की राईड बुक करने के लिए लोगों को घंटो इंतजार करना पड़ रहा है. संचालकों का कहना है कि कैब कंपनियां कस्टमर से 15 से 16 रुपए ले रही हैं, लेकिन ड्राइवर को मात्र 7 रुपए किलोमीटर दे रही हैं.

admin

By admin

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *